HCL Chairman Shiv Nadar ने दिया इस्तीफा,बेटी Roshni Nadar बनी नई चेयरमैन | वनइंडिया हिंदी

2020-07-17 2

Shiv Nadar, chairman of the IT company hcl, has resigned from his post..Now his daughter Roshni Nadar has become the new chairman of HCL Technologies company instead of Shiv Nadar. However, Shiv Nadar will continue as the managing director of the company .. His post will be the Chief Strategy Officer ... This information was given by the company in a regulatory filing on Friday. Roshni, 38, will now take the position in place of her father Shiv Nadar. Before that Roshan Nadar was the CEO and Executive Director of HCL Enterprise.

आईटी कंपनी hcl के चेयरमैन शिव नादर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है..अब शिव नादर की जगह उनकी बेटी रोशनी नादर एचसीएल टोक्नोलॉजीस कंपनी की नई चेयरमैन बन गई हैं।हालांकि शिव नादर कंपनी के मैनेंजिंग डायरेक्टर के पद पर बने रहेंगे..उनका पद चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर होगा..इस बात की जानकारी कंपनी ने शुक्रवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है। 38 साल की रोशनी अब अपने पिता शिव नादर की जगह ये पद संभालेंगी। बता दें कि इससे पहले रोशन नादर hcl एंटरप्राइज की सीईओ और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थीं।

#HCL #ShivNadar #RoshniNadar